लारजी सैंज सड़क पर पागल नाले के पास गिरी एक ऑल्टो कार दो की मौत

कुल्लू,29 जुन मीनाक्षी

लारजी सैंज सड़क पर पागल नाले के पास गिरी एक ऑल्टो कार।
-कार में तीन लोग सवार थे, दो की मौके पर मौत, एक गम्भीर रूप से घायल। बनोगी के रेंह गांव के थे पति, पत्नी और बेटी।

सैंज लारजी मार्ग पर शनिवार दोपहर वाद एक दर्दभरा हादसा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पागल नाले के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। जिसमे सवार एक ही परिबार के तीन सदस्य मौजूद थे। बताया जा रहा है कि कार में सबार माँ वेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। वही कार चला रहा व्यक्ति गम्भीर हालात में है। घायल व्यकित को अस्पताल ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह परिबार ग्राम पंचायत बनोगी के रेह गाँव का बताया जा रहा है।
हादसे में मां-बेटी की माैत हो गई है। जानकारी के अनुसार हादसे के दाैरान कार में तीन लोग सवार थे। कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सभी सैंज के बनोगी के रेंह गांव के रहने वाले हैं।
हादसे की सूचना मिलने के बाद सैंज पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी शेर सिंह ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रिया शर्मा कुल्लू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *