दिल्ली व चण्ड़ीगढ़ के सेब दुलाई किराया में 10 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल बढाने का प्रस्ताव 

रामपुर बुशहर,28 जुन मीनाक्षी 

उपमण्डल रामपुर के अन्तर्गत सेब सीजन के प्रबन्धों को लेकर आज ट्रक ऑपरेटर यूनियन, पिकअप यूनियन, एप्पल ग्रोवर यूनियन, लेबर यूनियन, सेब ग्रेडिंग व पेकिंग एसोशिएयन, फॉरवडिंग एजेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई । 

बैठक में उप-मण्डलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन ने सेब सीजन के लिए तैयारियां आरम्भ कर दी गई है । उन्होंने कहा कि सेब को विभिन्न मण्ड़ियों तक पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पिछले वर्ष जो दरें निर्धारित की थी उसमें इस वर्ष सेब सीजन के लिए रामपुर उप-मण्डल से दिल्ली व चण्ड़ीगढ के लिए भारी वाहनों के किराया दर में 10 पैसे प्रति क्विंटल की बढौतरी करने के लिए प्रस्ताव उपायुक्त शिमला को भेजा गया है, जबकि पिकअप की दरें पिछले वर्ष की ही रहेगी । 

उन्होने कहा कि सेब ढुलाई के दरो में संशोधन का प्रस्ताव जो सरकार को भेजा है उनमें रामपुर उप-मण्डल से दिल्ली के लिए ट्रक व अन्य भारी वाहनों का किराया 1.00 रूपये प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल व चण्ड़ीगढ के लिए 1.60 रू0 प्रति किलो मीटर प्रति क्विंटल  करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है जबकि 20 किलोमीटर तक के पिकअप किराया 2.50 रू. प्रति किलोमीटर प्रति क्विंटल व 20 किलोमीटर के अधिक दूरी का किराया 2.30 रू. प्रतिकिलोमीटर प्रति क्विंटल ही रहेगा ।  

                  उन्होंने बागवानों से कहा कि सेब को विभिन्न मण्ड़ियों में भेजने से पहले यह अवश्य जांच ले की जिस गाडी में सेब लोड कर रहे है उस गाडी का बीमा है की नहीं और साथ ही सेब का भी इन्योरेन्स भी अवश्य करवाएं ।

उन्होंने ट्रक ऑपरेटर यूनियन व पिकअप यूनियन से कहा कि निर्धारित दरो से कोई अधिक वसूली करता है और प्रशासन को इसकी शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी । 

बैठक में बागवानों ने मांग किया कि सेब के वाहनों से कोई यूनियन  पर्ची न काटे जिससे बागवानों को नुक्सान हो । उन्होंने ट्रको के लोड स्टेशन भी निर्धारित करने को कहा और राष्ट्रीय उच्च मार्ग से उनकी दूरी भी सूचित करने की मांग की ताकि बागवानों व ट्रक चालकों को पता चल सके की राष्ट्रीय उच्च मार्ग से लोडिंग स्टेशन की कितनी दूरी है । जिससे किराया निर्धारित करने में आसानी हो । 

बैठक में करीब 90 लोंगो ने भाग लिया जिसमें बागवान व विभिन्न यूनियनों के सदस्य शामिल थे ।  

फोटो कैप्शन 

रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *