बाल विकास परियोजना ननखड़ी के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के 7 पद रिक्त के लिए मांगे आवेदन

रामपुर बुशहर,6 जुलाई मीनाक्षी

बाल विकास परियोजना ननखड़ी के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 30 जुलाई
2025 बुधवार को उपमण्डलाधिकारी, (ना०) रामपुर के कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित किए जा रहे है।
इस संदर्भ में सम्बन्धित आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी इच्छुक महिला उम्मीदवारों (विवाहित / अविवाहित) से सादे कागज पर आवेदन, पूर्ण वांछित सत्यापित दस्तावेजों सहित आमन्त्रित किये जाते है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद और आंगनवाड़ी सहायिका के 7 पद रिक्त है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 पद केन्द्र कुंगल ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 पद केन्द्र बेवठ ग्राम पंचायत करांगला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 पद केन्द्र खुन्नी ग्राम पंचायत खुन्नी पनोली, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र दनेवटी ग्राम पंचायत बगलती, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र लाइडू पंचायत खडाहन, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र जाहू ग्राम पंचायत जाहू, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र जाहूडीम ग्राम पंचायत जाहू आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र कुडी घासनी ग्राम पंचायत जाहू आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र डढारा ग्राम पंचायत थैली चकटी और आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र चकटी ग्राम पंचायत थैली चकटी के लिए आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखडी के कार्यालय में 24 जुलाई तक जमा करवाए जा सकते है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी सुलता शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। परिवार की वाषिर्क आय मु0 50,000/- (पचास हजार रुपये) से अधिक नही होनी चाहिए तथा आवेदक आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित पोषक गांवों की स्थाई निवासी होनी चाहिए। साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया जा सकता है।

बाल विकास परियोजना ननखड़ी के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद और आंगनवाड़ी सहायिका के 7 पद रिक्त, मांगे आवेदन

रामपुर बुशहर,6 जुलाई मीनाक्षी

बाल विकास परियोजना ननखड़ी के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार 30 जुलाई
2025 बुधवार को उपमण्डलाधिकारी, (ना०) रामपुर के कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित किए जा रहे है।
इस संदर्भ में सम्बन्धित आंगनवाड़ी पोषक क्षेत्र की सामान्य निवासी इच्छुक महिला उम्मीदवारों (विवाहित / अविवाहित) से सादे कागज पर आवेदन, पूर्ण वांछित सत्यापित दस्तावेजों सहित आमन्त्रित किये जाते है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद और आंगनवाड़ी सहायिका के 7 पद रिक्त है।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 पद केन्द्र कुंगल ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 पद केन्द्र बेवठ ग्राम पंचायत करांगला, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 1 पद केन्द्र खुन्नी ग्राम पंचायत खुन्नी पनोली, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र दनेवटी ग्राम पंचायत बगलती, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र लाइडू पंचायत खडाहन, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र जाहू ग्राम पंचायत जाहू, आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र जाहूडीम ग्राम पंचायत जाहू आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र कुडी घासनी ग्राम पंचायत जाहू आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र डढारा ग्राम पंचायत थैली चकटी और आंगनवाड़ी सहायिका 1 पद केन्द्र चकटी ग्राम पंचायत थैली चकटी के लिए आवेदन बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखडी के कार्यालय में 24 जुलाई तक जमा करवाए जा सकते है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी सुलता शर्मा ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10+2 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। परिवार की वाषिर्क आय मु0 50,000/- (पचास हजार रुपये) से अधिक नही होनी चाहिए तथा आवेदक आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभान्वित पोषक गांवों की स्थाई निवासी होनी चाहिए। साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी के कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *