रामपुर न्यायालय को बम धमकी, प्रशासन सतर्क,कोर्ट परिसर में मची अफरातफरी 

रामपुर बुशहर,9 जुलाई मीनाक्षी 

बुधवार सुबह रामपुर की जिला एवं सत्र न्यायालय को एक ईमेल के माध्यम से बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। ईमेल में दावा किया गया कि कोर्ट परिसर में 4 आईईडी और 2 सुसाइड आरडीएक्स बम लगाए गए हैं, जो 37 मिनट के भीतर विस्फोट कर सकते हैं। यह मेल तमिलनाडु स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के नाम पर भेजा गया है, जिससे मामला और भी गंभीर हो गया है।

धमकी की सूचना मिलते ही रामपुर प्रशासन और पुलिस विभाग तुरंत सतर्क हो गया। कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया। बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। हर कोने की गहन जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

सुरक्षा के मद्देनज़र अदालत परिसर में आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। न्यायिक कार्य भी कुछ समय के लिए स्थगित करना पड़ा। इस घटनाक्रम के बाद उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मेल की सत्यता की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत है या कोई गंभीर साजिश।

प्रशासन ने इस धमकी को बेहद गंभीरता से लेते हुए सभी जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। साइबर सेल मेल की ट्रेसिंग में जुटी है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन जांच जारी है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *