रामपुर बुशहर,15 अगस्त
डी ए वी पब्लिक स्कूल रामपुर बुशहर में वेद सप्ताह को उत्साह सहित मनाया गया। इस उपलक्ष में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
‘ वेद सप्ताह ‘ का शुभारंभ हवन आहुतियों से किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री अकलुष महाजन जी , अध्यापक गण और विद्यार्थियों ने हवन में भागीदारी सुनिश्चित की। सभी ने उत्साहित होकर अग्नि में आहुतियां समर्पित की।
प्रधानाचार्य जी ने अपने आशीर्वचन में सभी के मंगल की कामना की और वेद सप्ताह के महत्व को समझाया और संस्कारी होकर जीवन यापन करने का संदेश दिया ।
इस पावन वेद सप्ताह की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय में आर्य समाज के 10 नियमों का विधिवत रूप से स्पष्टीकरण किया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को आर्य समाज के इन नियमों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया ।
इस श्रृंखला को आगे बढाते हुए विद्यार्थियों ने वैदिक मंत्र उच्चारण अर्थ सहित किया जिसमें ओम की महिमा का व्याख्यान किया गया । विद्यार्थियों ने गायन द्वारा सर्वत्र विद्यमान , सर्व शक्तिशाली प्रभु की वंदना की ।
विद्यालय में सात्विक भोजन दिवस का आयोजन भी किया गया । सभी विद्यार्थियों और अध्यापक गणों द्वारा सात्विक भोजन ग्रहण किया गया । विद्यार्थियों को सात्विक भोजन के महत्व, पौष्टिकता और उपयोगिता के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी गई ।
गतिविधि की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया । वृक्षारोपण से वातावरण की शुद्धता, पवित्रता और सौंदर्यता को बढ़ाया जाता है । वृक्षारोपण के महत्व से संबंधित ज्ञान छात्रों के मध्य सांझा किया गया ।
विद्यालय में प्रधानाचार्य सहित सभी अध्यापकों ने अपनी श्रद्धा अनुसार जरूरतमंदों को दान दिया गया ।
अंतिम कड़ी में विद्यालय में स्वामी दयानंद के जीवन पर आधारित नाटक का नाट्य मंचन विद्यार्थियों द्वारा किया गया , जिसके माध्यम से स्वामी दयानंद जी की शिक्षा , जीवन चरित्र और उपदेशों को विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के सामने प्रस्तुत किया गया ।
सभी गतिविधियों के पूर्ण होने पर प्रधानाचार्य जी ने अपने उद्बोधन में स्वामी दयानंद सरस्वती जी के जीवन पर प्रकाश डाला और जीवन में सही राह पर अग्रसर होने की शिक्षा दी ।
विद्यार्थियों की भुरि- भुरि प्रशंसा की ।
धन्यवाद