रामपुर बुशहर,14 सितंबर मीनाक्षी
उपमंडल रामपुर की डंसा पंचायत में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब झाड़ियों में छिपे एक भालू ने अचानक ग्रामीण महिला और पुरुष पर हमला कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर, खनेरी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना डंसा पंचायत के कराली और थाना गांव के बीच घटी। बताया जा रहा है कि सरंजन नेगी नामक व्यक्ति अपनी भेड़-बकरियों को पास के जंगल में चरा रहा था। इसी दौरान पास ही एक महिला खेतों में घास काट रही थी। अचानक झाड़ियों से निकले काले भालू ने दोनों पर हमला कर दिया। भालू ने पहले सरंजन नेगी को निशाना बनाया और फिर महिला पर झपटा। इस दौरान दोनों ने अपनी पूरी ताकत से मुकाबला किया और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे।
शोर सुनते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को देख भालू वहां से भाग खड़ा हुआ। घायल अवस्था में पड़े दोनों व्यक्तियों को तुरंत स्थानीय लोगों ने खनेरी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों को गहरी चोटें आई हैं और उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। इसी कारण उन्हें आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर पुलिस थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई। भालू के इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि इलाके में तुरंत पिंजरे लगाए जाएं और भालू को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है, जिससे किसानों और पशुपालकों में भय व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और प्रभावित परिवारों को उचित राहत प्रदान की जाए।
बाक्स
डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर रामपुर गुरु हर्ष सिंह
ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को इंटरिम रिलीफ के तहत धनराशि जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि
जन सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस स्थिति से निजात पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जागरूकता और सतर्कता ही ऐसे समय में सबसे बड़ा बचाव है।