रामपुर बुशहर,26 सितम्बर मीनाक्षी
भारत सरकार व निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा आज आंगनबाड़ी केंद्र झाकड़ी, ग्राम पंचायत झाकड़ी में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए “स्वस्थ नारी शसक्त परिवार अभियान व पोषण माह अभियान ” के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में डॉक्टर नेहा चौहान , उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना अस्पताल झाखडी ने महिलाओं को गर्भावस्था और और प्रसव के बाद जरूरी पोषाहार से संबंधित विस्तृत से जानकारी दी । कार्यक्रम में उपस्थित परियोजना प्रभावित , ग्राम पंचायत झाकड़ी की 17 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पोषाहार किट पूरक पोषक आहार सामग्री (ड्राई फ्रूट) का गिफ्ट पैक प्रदान किये गए । इस अवसर पर परियोजन प्रमुख, ईo राजीव कपूर ने कहा कि “पोषण माह” अभियान के तहत महिलाओं को उनके जीवन के अहम पड़ाव में उन्हें तथा उनके शिशुओं का भविष्य सुरक्षित करने में मद्द करने हेतु पूरक पोषक आहार सामग्री प्रदान किये गये है । परियोजना प्रमुख ने यह भी कहा है कि विद्युत मंत्रालय एवं एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन से इन कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किये जा रहे है | इस अवसर पर कौशल्या नेगी, उप- महाप्रबंधक, सीएसआर व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रियंका उपस्थित रहे ।