रामपुर बुशहर,29 सितंबर मीनाक्षी
विद्युत मंत्रालय व निगमित कार्यालय के निर्देशानुसार रामपुर एचपीएस द्वाराग्राम पंचायत, गडेज के ढरोपा गाँव में सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग को बंद करने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने हेतू “स्वच्छ हरित उत्सव ” के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में ढरोपा गाँव के महिला मण्डल की महिलाओं ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया | इस कार्यक्रम में नगर परिषद, रामपुर के प्रतिनिधि मनीष ठाकुर बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे l उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने के भिन्न- भिन्न उपाय पर प्रकाश डालते हुए ठोस कूड़े का उचित प्रबंध करने पर जोर दिया l
इस अवसर पर महिला मण्डल की महिलाओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने हेतू मदद करने के लिए जूट बैग एवं सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु साबुन के पैकेट का आवंटन किया I इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, ईo विकास मारवाह ने कहा कि हरित एवं स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम करके इसके हानिकारक प्रभावों को कम कर सकते हैं। क्योंकि प्लास्टिक प्रदूषण वन्यजीवों, पारिस्थितिक तंत्रों और मानव स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है। उन्होंने कहा कि विद्युत मंत्रालय एवं एसजेवीएन के उच्च प्रबंधन के उचित मार्गदर्शन/ सहयोग से इन कार्यक्रमों के सफलतापूर्वक आयोजन किए जा रहे है I