रामपुर बुशहर,13 अक्टूबर
राग म्यूज़िक स्टूडियो की ओर से रामपुर बुशहर में आयोजित भव्य संगीत महाकुंभ “आवाज़ हिमाचल की – सुरों का संग्राम (सीज़न-2)” ने हिमाचल प्रदेश के संगीत प्रेमियों और उभरते कलाकारों को एक अनोखा मंच प्रदान किया। इस आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर अपनी कला और सुरों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप राम भारती रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के पहले घरेलू जिम के संस्थापक और फिटनेस यूट्यूबर कमल कांत राणा उर्फ़ राणा द वाइपर ने शिरकत की। उनके साथ सुनील कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंच से संबोधित करते हुए राणा द वाइपर ने आयोजनकर्ता मास्टर सुरेश और उनकी पूरी टीम का आभार जताया। उन्होंने बताया कि कभी वे स्वयं राज्य स्तरीय स्तर तक गायक रह चुके हैं — कशौली स्कूल से उनका चयन हुआ था, लेकिन आर्थिक परिस्थितियों के कारण आगे नहीं बढ़ पाए। आज उसी संगीत मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाया जाना उनके लिए गर्व की बात है।
राणा ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “हर युवा के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, बस उसे पहचानकर उस दिशा में मेहनत करनी होती है।” उन्होंने नशे से दूर रहकर संगीत, खेल और फिटनेस की राह अपनाने का संदेश दिया और कहा कि “हम सबको मिलकर हिमाचल को नशा मुक्त और फिट हिमाचल बनाना है।”
इस मौके पर मास्टर सुरेश ने कहा कि सुर संगम मंच न केवल संगीत को बढ़ावा देने का काम कर रहा है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच और रचनात्मक ऊर्जा का प्रसार भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि “नशा अगर हो, तो संगीत, खेल, पढ़ाई और फिटनेस का हो। आने वाले समय में हम इस दिशा में और भी बेहतर काम करेंगे।”
कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों ने उभरते कलाकारों के सुरों और जोश से भरपूर प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया। रामपुर की इस संगीत संध्या ने एक बार फिर साबित किया कि हिमाचल की धरा पर प्रतिभा की कोई कमी नहीं — बस जरूरत है उसे सही मंच और दिशा देने की।