12.042 ग्राम चिट्टा व ₹63690 कैश के साथ दो युवतियाँ जुब्बल से गिरफ्तार
शिमला ,30 अक्टूबर मीनाक्षी
आज पुलिस उपमंडल रोहडू की विशेष टीम ने खूफिया सूचना के आधार पर, old jubbal में एक घर में रेड की । रेड के दौरान घर में मौजूद दो युवतियों (निवासी जुब्बल व यमुनानगर, हरियाणा) से 12.042 gram चिट्टा, electronic weighing machine व ₹63690 कैश बरामद हुआ।
दोनों युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, ये दोनों युवतियां जुब्बल क्षेत्र में काफ़ी समय से चिट्टा तस्करी कर रही थी ।
थाना जुब्बल में आरोपियों के खिलाफ़ NDPS Act के तहत केस दर्ज कर आग़ामी कार्यावाही की जा रही है ।
पुलिस उपमंडल रोहड़ू में नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है । पुलिस द्वारा की जा रही सख्त कार्यवाही से नशा तस्करों की कमर टूट रही है

