डीएवी स्कूल रामपुर के छात्रों ने किया विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन, अभिभावक व गणमान्य व्यक्तियों ने की सराहना , प्रधानाचार्य अकलुष महाजन ने कहा बेहतरीन प्रदर्शनी बनाना अध्यापकों व छात्रों की दैन, मुख्यातिथि ने भी की प्रशंसा 

रामपुर बुशहर ,15 नवम्बर


डीएवी  पब्लिक स्कूल रामपुर में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सृजनात्मकता, सामाजिक जागरूकता और कलात्मक प्रतिभा का विकास करना था।

 डीएवी संस्था विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्लस्टर प्रभारी डॉक्टर मुक्ता चौहान   व विशिष्ट अतिथियों के रूप में शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी  शिरकत की ।  इस कार्यक्रम में अभिभावक गणों ने भी अपने उपस्थिति दर्ज की ।  सभी अतिथियों  ने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल, चार्ट और कलाकृतियाँ का अवलोकन और सराहना की ।

विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षक क्राई हिमाचल, प्रोग्रेसिव इंडिया ,हीमोडाईलाइसिज,

सेफ्टी फ्राम सुसाइड  ,जेट ईंजन , आटोमेटिक शारफनर ,वाटर मैनेजमेंट इत्यादि

सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी के मुख्य आकर्षक 

प्रोसेस ऑफ़ हॉर्स चेस्टनट, इंडियन पोस्टल स्टेंप्स, जर्नी ऑफ़ कॉइन ,जर्नी ऑफ़  वूल, मॉडल ओन स्मार्ट सिटी, इंडस वैली सिविलाइजेशन,हाइड्रो प्रोजेक्ट ,अर्थक्वेक, ज्यूडिशरी सिस्टम, थर्मल प्रोजेक्ट सिस्टम

कला प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए अद्भुत चित्रकला का प्रदर्शन किया गया जैसे राम मंदिर, स्टोन आर्ट ,मंडला आर्ट ,पॉट पेंटिंग, वॉल हैंगिंग ,दीया डेकोरेशन ,पेंसिल आर्ट, कनवास आर्ट इत्यादि

सभी दर्शकों ने विद्यार्थियों की मेहनत और कल्पनाशीलता की सराहना की। मुख्य अतिथि  ने  कहा कि “ऐसी प्रदर्शनियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम हैं।” विद्यार्थियों ने बहुत ही आकर्षक और सुंदर  मॉडलों का निर्माण किया है , विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । मुख्य अतिथि  ने छात्रों के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए  भूरी भूरी प्रशंसा की और साथ में ही अध्यापकों की लगन और मेहनत के लिए  इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी । विशेष रूप से मुख्य अतिथि  ने प्रधानाचार्य   अकलुष महाजन  के मार्गदर्शन , कुशल नेतृत्व और अद्वितीय दृष्टिकोण के लिए उनकी सराहना की और बधाई  दी, भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों की आयोजन करने के लिए प्रोत्साहित किया । छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *