रामपुर बुशहर,26 जनवरी
रामपुर जल विद्युत परियोजना (एचपीएस), बायल में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह गरिमा, उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ परियोजना प्रमुख विकास मारवाह द्वारा ध्वजारोहण से किया गया। इसके उपरांत सीआईएसएफ एवं हिमपैस्को के जवानों ने अनुशासित एवं प्रभावशाली परेड प्रस्तुत कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों तथा राष्ट्र निर्माण में हमारी सामूहिक जिम्मेदारियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत ने एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य के रूप में अपनी ऐतिहासिक यात्रा प्रारंभ की, जो आज भी हमें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और राष्ट्रहित में निरंतर कार्य करने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है, जो देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं सांस्कृतिक चेतना का प्रतीक है।
अपने संबोधन में उन्होंने रामपुर एचपीएस की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025–26 के दौरान 08 दिसंबर 2025 को 1878.08 मिलियन यूनिट की सर्वाधिक तीव्र डिज़ाइन एनर्जी हासिल कर परियोजना ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि रामपुर एचपीएस को उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के लिए वर्ष 2025 के एनएससी सेफ्टी अवार्ड के अंतर्गत ‘सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट’ से सम्मानित किया गया है। उन्होंने सीएसआर गतिविधियों के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, जल संरक्षण एवं सामुदायिक विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी सराहना की।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर परियोजना परिसर में आंतर-विभागीय समूहगान प्रतियोगिता “तिरंगा” का आयोजन किया गया, जिसमें कर्मचारियों, महिला क्लब सदस्यों तथा सीआईएसएफ कार्मिकों सहित कुल 08 टीमों ने भाग लिया। देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियों से पूरा परिसर राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत हो गया।
कार्यक्रम के समापन पर परियोजना प्रमुख द्वारा विजेता टीमों सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

