राजकीय महाविद्यालय रामपुर में महाविद्यालय छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

रामपुर, 26 नवम्बर

राजकीय महाविद्यालय रामपुर में महाविद्यालय छात्र संघ का शपथ ग्रहण समारोह का शनिवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पीसीआर. नेगी की अध्यक्षता में महाविद्यालय सभागार में किया गया।  शैक्षणिक सत्र 2022-23  के लिए 43 सदस्यीय केन्द्रीय छात्र संघ का गठन पूर्णता मेरिट के आधार पर हुआ। अध्यक्ष पद पर एमएससी ज़ूलॉजी प्रथम सत्र की अमीषा नैंटा, उपाध्यक्ष पद पर एमए समाजशास्त्र तृतीय सत्र की नीरजा देवी, महासचिव पद पर तनुजा- बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा, और शगुन कौशल- बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने संयुक्त सचिव के पद पर शपथ ग्रहण की। इसके अतिरिक्त कला संकाय से राज कुमारी, कृतिका गुरेक, चेष्टा वर्मा; विज्ञान संकाय से दिव्या कालिया, तिज़िल, जीतिका; वाणिज्य संकाय से रोहित डोगरा, श्रुति शर्मा, शालू गौतम; बीसीए से आर्यन शैंटी, अभय ‌डमालु; बीवॉक से सहज चौहान, निखील मेहता, और अनन्या ठाकुर ने  कक्षा प्रतिनिधि के रुप में शपथ ली।

साथ ही राजू वाली (बॉटनी विभाग), मोहिनी खानम (ज़ूलॉजी), कृतिका (कैमिस्ट्री), गायत्री (ज्योग्राफी), यशपाल रहेजा (मैथ्स), राजेश्वरी (पी. जी. डी. सी. ए.), ज्योति (हिस्ट्री), अनीषा (इकोनॉमिक्स), पीयाशा (इंग्लिश), प्रियंका शुक्ला (हिन्दी), नीरज ठाकुर (पॉलिटिकल साइंस), बलवंत (सोशियोलॉजी) और रमन कुमार (कॉमर्स) विभाग प्रतिनिधि चुने ग‌एं। इसके अतिरिक्त एनसीसी से अंकित और रीतिका, एनएसएस से प्रांजल जिंदल, स्पोर्ट्स से वीवेक कुमार और रेखा, रोवर एंड रेंजर से डोजम दत्त और मिताली नेगी , कल्चरल से अरविंद और संगीता, क्लब्स और सोसायटीज से चेष्टा वर्मा और शिवानी ने शपथ ग्रहण की। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. पीसीआर नेगी ने चुने हुए सभी प्रतिनिधियों को अपनी शुभकामनाएं दी और कहा कि इस पद के साथ  सभी को शक्ति ही नहीं बल्कि जिम्मेदारी का भी एहसास होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही प्राचार्य ने पदाधिकारीयों से यह अपेक्षा की कि वे सकारात्मक दृष्टिकोण अपना कर छात्र हित व महाविद्यालय की बेहतरी के लिए मिल जुल कर कार्य करेगें। नव नियुक्त अध्यक्ष कुमारी अमीषा नैंटा ने अपने संबोधन में कहा कि वह पूरी निष्ठा से और बिना किसी भेद भाव के अपने संघ की ओर से छात्र हित और महाविद्यालय के विकास  के लिए यथासंभव कार्य करेंगी। कार्यक्रम का धन्यवाद प्रस्ताव प्रो. हीर चंद्र नेगी  ने पारित किया। मंच संचालन प्रो.  गीता शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो. राजन देवी नेगी, प्रो. टीडी वर्मा, प्रो. राजेश नेगी व महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *