रामपुर बुशहर, 14 दिसंबर
रामपुर उपमंडल में 144 वां आरवीसी दिवस के अवसर पर शिंगला गाँव में पशुपालकों के लिए पशुचिकित्सा शिविर आयोजित किया गया! इस अवसर पर भारतीय सेनी के आरवीएल मेजर डा० अनुराग बोराज द्वारा बताया गया कि आरवीएल भारतीय सेना की सबसे पुरानी व समर्पित सेवा है। इसका उद्देश्य पशुसेवा अस्माकम् धर्मा ‘ है । ये सेना पशुओं की बीमारियो के इलाज व उनके कल्याण से समर्पित है। आरवीसी अपनी सेवा देश भर में ही नही अपित संयुक्त राष्ट्र में भी देती है। इस अवसर पर भारतीय सेना व पशुपालन विभाग हि०प्र० द्वारा संयुक्त रूप से पशुचिकित्सा एवम् जागरुकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है! इस शिविर में पशु चिकित्सा अधिकारी सुरेश कपुर द्वारा विभिन्न विभागीय योजनाओं के बारे में अवगत करवाया गया। इस दौरान अन्य डाक्टरों ने भी पशुपालकों को जानकारी दी! इस शिविर में लगभग 100 पशु पालको ने हिस्सा लिया।
इसके अलावा शिंगला गाँव के लगभग 40 गायों की शारीरिक जांच की गई। इस शिविर में मामला ग्राम पंचायत शिंगला के उप प्रधान मोहर सिंह, पशुपालन विभाग के केशव राम, संजीव कुमार, विजय कुमार इत्यादि उपस्थित थे। ग्राम पंचायत शिंगला के उप प्रधान ने पशुपालन विभाग व भारतीय सेना का धन्यवाद किया साथ ही आग्रह किया की इस तरह के शिविर समय -2 पर लगते रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में भाग लेते हुए!