रामपुर के ब्रंदली में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया देवता साहेब छतरखंड का जन्मदिवस

रामपुर बुशहर, 2 जनवरी मीनाक्षी

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवता साहिब छतरखंड पंचवीर का जन्म दिवस ब्रांदली में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया! इस दौरान रामपुर बुशहर, रोहड़ू व आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में देवता का आशीर्वाद लेने के लिए लोग पहुंचे! इस दौरान सबसे पहले सुबह मंदिर में देवता जी की पूजा अर्चना की गई! उसके उपरांत देवता छतरखंड को मंदिर से बाहर लाया गया, जहां पर क्षेत्र के लोगों ने देवता जी का स्वागत किया! 

उसके बाद क्षेत्र के लोगों ने देवता जी का आशीर्वाद  लिया! वहीं, बाद में मंदिर कमेटी द्वारा सभी के लिए खाने और रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया! जिसमें पहाड़ी गायकों ने भाग लिया! इस दौरान क्षेत्र के काफी लोगों ने जमकर नाटी भी लगाई! मंदिर कमेटी के कार दार डॉक्टर करतार ने बताया कि देवता छतरखंड एक ऐसे देवता हैं, जिनका जन्मदिन हिमाचल प्रदेश में मनाया जाता है! 

उन्होंने कहा कि देवता छतरखंड के जन्म दिवस को मनाने के लिए काफी तादात में लोग यहां पर पहुंचते हैं और देवताजी का आशीर्वाद लेते हैं! उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसे देवता है, जो न्याय के देवता भी माने जाते हैं! यदि किसी भी व्यक्ति का कोई न्याय से संबंधित कार्य होता है, वह भी देवता जी के शरण में आकर अपना न्याय पा सकते हैं! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : देवता साहेब छतरखंड ब्रंदली व श्रधालु! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *