मतदाता शिक्षा एवं मतदाता सहभागिता स्वीप गतिविधियों के तहत 64 शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र मैं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालूगंज एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टूटू मैं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए.
नोडल अधिकारी योगेश शर्मा एवं ओपी Kaishta ने छात्र-छात्राओं अभिभावक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों को मतदान का महत्व समझाया तथा मजबूत भारतीय लोकतंत्र के निर्माण एवं योग्य उम्मीदवार के चयन में मतदान प्रतिशतता की बढ़ोतरी पर बल दिया.
उन्होंने छात्र छात्राओं को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम नारा लेखन एवं लोकगीतों के माध्यम से मतदान के प्रति जागरूक किया ताकि सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव हो सके.
नोडल अधिकारियों ने छात्रों से आवान किया कि वे अपने अभिभावकों एवं समाज में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें और योग्य उम्मीदवार चुन्नी में अपना सहयोग दें.
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गैर शिक्षक और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.