आइ एम ए आयुष का एक प्रतिनिधिमण्डल मिला मुख्यमन्त्री के प्रधान सलाहकार आईटी  व इनोवेशन  गोकुल बुटेल से 

रामपुर बुशहर, 14 दिसंबर मीनाक्षी 

आइ एम ए आयुष ( इन्टरेगेटड मैडीकल एशोसियेशन) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर दिनेश कुमार की अध्यक्षता मे मुख्यमन्त्री के प्रधान सलाहकार आई टी  व इनोवेशन  गोकुल बुटेल से उनके पदग्रहण करने उपरांत मिला और संगठन की तरफ से बधाई दी ओर यह विश्वास जताया है कि आई टी सैक्टर व इनोवेशन मे हिमाचल प्रदेश अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा और इस सम्बन्ध मे संगठन की सेवाएं  उपलब्ध रहेंगी! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *