आईटीआई पंप ऑपरेटर्स महासंघ ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से की मुलाकात

आईटीआई पंप ऑपरेटर्स महासंघ ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से की मुलाकात

अपनी चिरलंबित मांगों से करवाया अवगत

उपमुख्यमंत्री ने समाधान का दिया आश्वासन

एंकर ..
आईटीआई पम्प चालक महासंघ ने राज्य प्रधान मंजीत सिंह की अध्यक्षता में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से अपनी चिरलंबित मांगों को लेकर मुलाकात की, इस दौरान राज्य अध्यक्ष मंजीत सिंह ने उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया कि वह पूर्व सरकार में भी बार-बार अपनी मांगों को उठाते रहे हैं लेकिन उनके द्वारा कोई भी समाधान नहीं निकाला गया है। लेकिन अब प्रदेश सरकार कर्मचारी व जनहित्य कार्य कर रही है, जिसको लेकर जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर्स को अपने भविष्य की आस जगी है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने उनकी जायज मांगों को देखते हुए उन्हें जल्द ही समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्द सचिवालय में पम्प चालकों के मुद्दों को लेकर एक बैठक करवाई जएगी, जिसमें उनकी समस्याओं को हल करने का प्रयास किया जाएगा।

इसके अलावा राज्य अध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि उनकी इस बारे ईऐनसी से भी मुलाकात हुई है, उन्होंने भी उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रदेश पंप ऑपरेटर्स के सदस्य अश्वनी कुमार, परविंदर सिंह, प्रेम सिंह के अलावा जल शक्ति विभाग कर्मचारी महासंघ ऊना के चेयरमैन राजीब पाठक भी उपस्थित रहे।

Bite..Presedent Pump Opening Union

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *