अपनी अपनी पंचायत में बागवानों की करनी है सुचि तैयार,
सीमांत व छोटे बागवानों को इस योजना का मिलेगा लाभ
रामपुर बुशहर, 29 जनवरी
क्षेत्र के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने व बागवानी को बढ़ावा देने के लिए अब मनरेगा के तहत रामपुर बुशहर के विभिन्न पंचायतों में सेब व अन्य फलों के नए पौधे लगाने का कार्य किया जा रहा है!
यह पौधे लोगों को निशुल्क में सरकार की ओर से वितरित किए जाते हैं!
इसे बढ़ावा देने के लिए रामपुर विकासखड में बीती साल से लगातार कार्य किया जा रहा है!
जानकारी देते हुए विकासखंड रामपुर सामाज शिक्षा एवं खंड शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि रामपुर की 36 पंचायतों के प्रधानों को यह पहले ही सूचित कर दिया गया है कि वे इस साल भी अपने-अपने क्षेत्र में बागवानों की सूची तैयार करें !
उन्होंने बताया कि इसमें बागवानों के गड्ढे से लेकर पौधे तक सभी निशुल्क में कार्य किया जाएगा!
उन्होंने बताया कि गुणवत्ता के आधार पर खंड विकास कार्यालय द्वारा बागवानी विभाग के माध्यम से उन्हें पौधे मुहैया करवाए जाएंगे!
उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य क्षेत्र के लोगों की आर्थिकी को मजबूत करना वह बागवानी को बढ़ावा देना है! इसी उद्देश्य के साथ योजना सरकार द्वारा चलाई गई है ताकि इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिले और आत्मनिर्भर बन सकें!
इस योजना से सीमांत एवं छोटे बागवानों को लाभ मिल सकता है! ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर ऐसे लोग हैं जो आर्थिक तौर पर मजबूत नहीं है उन बागवानों को इसका बेहतरीन लाभ मिल सकता है!
वहीं जानकारी देते हुए बहाली पंचायत की प्रधान प्रवीना ने बताया कि उन्होंने इस पर कार्य करना बीते साल से शुरू कर दिया है! उन्होंने अपनी पंचायत में पीछली साल भी सेब के पौधे मनरेगा के तहत लगाए हैं और इस बार भी 70 बागवानों की सूची उनके द्वारा तैयार की गई है! इनका कार्य भी अब शुरू कर दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इसके लिए विकासखंड रामपुर में उन्होंने आवेदन कर दिया है और शैल्फ तैयार करने का कार्य भी किया जा रहा है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : जानकारी देते हुए खंड योजना अधिकारी घनश्याम सोनी!