आनी, 7 अगस्त चमन शर्मा
आनी क्षेत्र मे सेब सीजन मे ट्रेफिक व्यस्वथा को सुचारु एवं पार्किंग आदि के लिए जिला कुल्लू पुलिस ने पुलिस जबान ड्यूटी पर लगा दिए है। डी एस पी चंद्र शेखर ने कहा की पुलिस थाना आनी 24 घंटे जनता की सेवा सुरक्षा के लिया काम कर रहा है। आनी क्षेत्र की ट्रेफिक व्यवस्था सही है। बरसात से सडके इस बार क्षतिग्रस्त हुई है जो विभाग को ठीक करने में समय लगेगा। इसके इलावा नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा जाएगा। जनता के सहयोग से चरस माफिया शराब माफिया के खिलाफ चेकनाके लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा की नशे जैसी बुराइयों को समाज से समाप्त करने के लिए जागरूकता शिविर लगाए जा रहे है। नगर पंचायत के सात वार्डो में सी सी टी वी लगाने की योजना बनाई जाएगी। ताकि आनी कस्वे की पुरी सुरक्षा की जा सके। डी एस पी चन्दर शेखर ने कहा की जनता के सहयोग से पुलिस काम कर रही है। उन्होंने कहा की पुलिस प्रशाशन व्यापार मंडल,बराड,किरण बाज़ार,ओल्ड बस स्टैंड,न्यू बस स्टैंड,रोपड़ी,टैक्सी यूनियन,युवा मंडलो के साथ सयुंक्त बैठक अगस्त के अंतिम सप्ताह को आयुर्वेदिक अस्पताल की सभागार में आयोजित की जाएगी। जिसमें ट्रेफिक एवं पार्किंग,सहित विभिन्न समस्याओ पर चर्चा की जाएगी।
