रामपुर बुशहर,10 दिसंबर
आनी उपमंडल में एक निजी बस आज एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। आनी में श्वाड-निग़ान् सड़क मार्ग पर शकेलड के समीप यह निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है । जानकारी के मुताबिक करसोग से आनी रूट पर आ रही एक निजी बस (एनपीटी) करीब साढ़े ग्यारह बजे हादसे का शिकार हुई, जिसमे करीब 25 यात्री सवार बताये जा रहे हैं। हालांकि इस हादसे में किसी जानी नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन हादसे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वही सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन व एम्बुलेंस मौके पर पहुँच चुकी है तथा राहत एव्ं बचाव कार्य जारी है।
वहीं बस सुबह करसोग से आनी की और आ रही थी।
डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि इस बारे में सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।