आर्यावर्त सोसाइटी 25 को गोपालपुर व बड़ाच में लगाएगी बागवानी जागरूकता शिविर

आर्यावर्त सोसाइटी 25 को गोपालपुर व बड़ाच में लगाएगी बागवानी जागरूकता शिविर

रामपुर बुशहर, 23 दिसंबर

आर्यावर्त सोसाइटी रामपुर बागवानों को जागरूक करने के लिए उपमंडल रामपुर की गोपालपुर व बड़ाच पंचायत में 25 दिसंबर को जागरूकता शिविर का आयोजन करेगी। इस बात की जानकारी सोसाइटी के अध्यक्ष प्रदीप दड़ेल द्वारा रामपुर में आयोजित पत्रकावार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि सोसाइटी समाज सेवा से जुड़े सामाजिक कार्यों के साथ-साथ अब बागवानों को बागवानी के क्षेत्र में जागरूक करने का कार्य भी करेगी। क्योंकि रामपुर सेब बाहुल क्षेत्र हैं। यहां के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आर्थिकी सेब की की फसल पर निर्भर करती है। जिसे ध्यान में रखते हुए सोसाइटी ने अब बागवानों को जागरूक करने का निर्णय लिया है। इस शिविर में बागवानी विशेषज्ञ डिंपल पांजटा बागवानों को जागरूक करेंगे। 25 दिसंबर को पहला शिविर गोपालपुर पंचायत के डोबी गांव में और दोपहर बाद ननखड़ी की बड़ाच पंचायत के पनेल गांव में आयोजित किया जाएगा। जिसमें बागवानी विशेषज्ञ बागवानों को सेब के पौधे की कटिंग से लेकर अन्य तरह के रखरखाव बारे जागरूक करेंगे, ताकि वे अपने सेब के बगीचों से अच्छी व अधिक फसल प्राप्त कर सकें। सोसायटी के अध्यक्ष सभी बागवानों से अपील की कि अधिक संख्या में आकर शिविर का लाभ उठाएं। इस मौके पर सोसायटी के सचिव ओम बगई सहित दीवान सिंह लकटु और चुनी लाल रोषता उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : प्रेस वार्ता करते हुए! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *