ईशा और कल्पना ने 86.85 प्रतिशत अंक लेकर झटका पहला स्थान

दूसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में चमके सर्वपल्ली कॉलेज के प्रशिक्षु

रामपुर बुशहर, 2 फरवरी

सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड/एमएड प्रशिक्षण संस्थान नोगली में बीएड दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंकों के साथ संस्थान का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में सर्वपल्ली

राधा कृष्णन कॉलेज में छात्रा ईशा कायथ और कलपना ने 86.85 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर बाजी मारी। वहीं गोविंद और जगदीश ने 86 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे, किरना देवी, अक्षी शर्मा और हिमानी ठाकुर ने 85.71 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। संस्थान की 30 छात्र-छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक और 60 छात्र-छात्राओ ने 65 प्रतिशत, 90  प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. नवीन मोक्टा ने संस्थान की प्रशिक्षु छात्राओं को बधाई दी। संस्थान के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को उनकी निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और कड़ी मेहनत के लिए आभार जताया। वहीं, संस्थान के अध्यक्ष डॉ. मुकेश शर्मा ने छात्र-छात्राओं को उपलब्धि और अध्यापक वर्ग को उन द्वारा किए गए प्रयत्न एवं निरंतर परिश्रम करने के

लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉलेज व विश्वविद्यालय स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देकर नवाजा जाएगा।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : छात्राओं के फोटो! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *