उपायुक्त ने ली रोहड़ू के सीमा रंटाडी बागवानी, कृषि कलस्टर की बैठक


शिमला, अप्रैल 13
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में रोहड़ू ब्लॉक के सीमा रंटाडी बागवानी व कृषि कलस्टर की बैठक ली.
उन्होंने बताया कि इस क्लस्टर के तहत क्षेत्रफल 666 हेक्टर भूमि का है और इसमें सिंचाई सुविधा का प्रावधान किया जाना चाहिए ताकि रंटाडी, मलवारइ, तिनदयान, बरतऊ, जाडा, ठाकुलीधार, कशठानी के लघु एवं सीमांत बागवानों की आय में इजाफा हो सके. उन्होंने बताया कि इस क्लस्टर में 270 बागवान शामिल है और उद्यान विभाग को निर्देश दिए कि महिला बागवान को विशेष तौर पर जागरूक किया जाना चाहिए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सके.
उपायुक्त ने बागवानी विशेषज्ञों को निर्देश दिए कि वे धरातल पर नवीनतम तकनीकों के संदर्भ में किसानों को जागरूक करें और उन्हें स्वरोजगार की राह अपनाने के लिए प्रेरित करें.
उद्यान विकास अधिकारी कपिल देव मेहता ने बैठक का संचालन किया और क्लस्टर के संदर्भ में जानकारी प्रदान की.
इस अवसर पर विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.
Ends

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *