रामपुर बुशहर,23 अक्टूबर योगराज भारद्वाज
एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा आयोजित इंटर प्रोजेक्ट कबड्डी टूर्नामेंट के दूसरे दिन फाइनल मैच एनजेएचपीएस और रामपुर एचपीएस के बीच खेला गया। यह मैच रामपुर एचपीएस ने जीता। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विकास मारवाह एचओपी रामपुर एचपीएस ने दोनों टीमों को उनके सर्वोत्तम प्रयासों के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में मनोज कुमार, ईडी/परियोजना प्रमुख एनजेएचपीएस और सुनील चौधरी परियोजना प्रमुख, एलएचईपी-1 भी मौजूद रहे।
वहीं इस दौरान परियोजना प्रमुख विकास मारवाह ने बताया कि खेलकूद प्रतियोगिता से जहां एक और हमारा शारीरिक विकास होता है वहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहते। इस तरह की प्रतियोगिताएं होनी चाहिए ताकि इससे बढ़ावा मिल सके।