रामपुर बुशहर, 24 फरवरी
राजकीय उत्कृष्ट कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर में आज जमा दो की छात्राओं की विदाई समारोह बड़े धूमधाम से मनायीगयी।इस आयोजन के अवसर पर मिस फेयरवेल का चुनाव विशेष आकर्षक रहा इस अवसर पर जमा दो की सभी 273 छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहले राउंड में कैटवॉक कराई गई, दूसरे राउंड में टैलेंट राउंड करवाया गया और तीसरे राउंड में सामान्य ज्ञान की प्रश्नोत्तरी पूछी गई ।जिसके मूल्यांकन के लिए जज की भूमिका के रूप में श्रीमती कृष्णा नेगी, श्रीमती हर्ष लता, श्रीमती अर्चना सचदेवा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ललित जिस्टु ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आने वाले समय में खूब मेहनत करने की सलाह दी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बच्चे खूब कोशिश करें मेहनत करें यह संदेश देकर अपनी शुभकामनाएं दी।
मिस फेयरवेल का खिताब कशिश नेगी को दिया गया ,प्रथम रनर अप दीया ठाकुर जमा दो विज्ञान संकाय की छात्राऔर दूसरा रन अरब का खिताब निधि चौहान + 2 वाणिज्य को दिया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जिसमें किन्नौरी नाटी बच्चों का मुख्य आकर्षक रहा ।इसके अतिरिक्त बच्चों ने पहाड़ी नाटी, बॉलीवुड सॉन्ग और नित्य करके कार्यक्रम को बहुत मनमोहक बनाया इस अवसर पर स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पी .पी. दुल्टा बच्चों ने बच्चों कोअपने भविष्य के प्रति सचेत कराया और उन्होंने जिन जिन बच्चों को इस अवसर पर विभिन्न टाईटल्ज से नवाजा गया की घोषणा की। जिसमें मिस एथलीट का पुरस्कार मुस्कान मिस ऑल राउंडर कशिश नेगी मिस गाइडलाइन अदिति मेहता मिस दयालु ह्रदय रिया नेगी, मिस नेहा कक्कड़ तनुश्री मिस फोटोजेनिक फेस अमीषा मिस नवरा इलाही दीपिका मिस स्नैप्पी ड्रेसर प्रगति मिस ब्यूटीफुल हेयर शेबी नेगी और मिस टॉमबॉय प्रियाना लारजू को दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक श्री आर एल मेहता, संजय शर्मा, राकेश गौतम, अनिल गुप्ता, प्रियंका गुप्ता ,एसएस टैगोर, डीडी शर्मा , सीसी नेगी, बबीता, चंद्र बदरेल ,विजय गौतम, अनीता गुप्ता, नरेंद्र, दिनेश चौहान, बीएस डबराई शीखा लखटू, राधिका नेगी, प्रोमिला नेगी, कुसुम, हिम्मत आदि अनेक अध्यापक मौजूद थे