विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाने व अहम विभाग की जिम्मेदारी देने पर रामपुर में खुशी की लहर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डकोलड़ में प्रवासी मजदूरों को मिठाईयाँ बांट कर की खुशी जाहिर
रामपुर बुशहर, 12 जनवरी
विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाने व अहम पदों की जिम्मेदारी देने पर उनके गृह क्षेत्र रामपुर में खुशी की लहर है! इसको लेकर
रामपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में लड्डू बांटकर विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट मंत्री व लोक निर्माण व युवा खेल मंत्रालय देने को लेकर खुशी जाहिर की है ! इस दौरान कांग्रेस के काफी तादात में कार्यकर्ता एकत्रित हुए और डकोलड़ में पहुंचे! जहां पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों के साथ खुशी जाहिर की और इन्हें मूंगफलियां बंटी!
वही इस दौरान जानकारी देते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली हाईकमान व शिमला मैं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह का आभार व्यक्त करते हैं ! उन्होंने बताया कि जो भी कार्य अधर में लटके हुए हैं उन्हें अपनी जिम्मेदारी के साथ युवा नेता पूरा करने का प्रयास करेंगे और नए कार्यों को भी बढ़ावा देंगे!
उन्होंने बताया कि रामपुर बुशहर में जो भी कार्य लंबित पड़े हुए हैं उन्हें भी जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा! रामपुर में कई ऐसे अहम कार्य चल रहे हैं जिसमें ट्रामा सेंटर , ननखरी कॉलेज, ज्यूरी कॉलेज, स्पोर्ट्स हॉस्टल, सब्जी मंडी निर्माण कार्य अन्य कई कार्य है जो अधर में लटके पड़े हैं! उन्हें पूर्ण करने का प्रयास विक्रमादित्य द्वारा किया जाएगा!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : डकोलड़ में प्रवासियों को मिठाईयाँ बांटते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता!