रामपुर बुशहर, 3 दिसंबर मीनाक्षी
उपमंडल रामपुर बुशहर के तहत
ग्राम पंचायत किन्नू के दुर्गम क्षेत्र गांव रुनपू के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत साढ़े 6 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य की सब कृत हुई है। इस कार्य का आरंभ 22 जुलाई 2017 को किया गया था। और इस कार्य को दिसंबर 2018 तक पूर्ण करना था लेकिन कार्य पांच सालें बीत जाने के बाद भी पूर्ण नहीं हो पाया है!
इस सड़क की अनुमानित लागत 5 करोड़ 46 लाख रुपए के करीब है! ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क में कलबट 22 है जोकि अभी 8 बने हैं।वही पैराफिट 675 है जो अभी तक 25 बने हैं। बताते चलें कि 2 किलोमीटर सड़क पहले ही हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 2011 में निकाल रखी थी। ग्राम वासियों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा सड़क साढ़े 4 किलोमीटर ही निकाली गई है। समस्त ग्रामवासी इस बारे में लोक निर्माण विभाग रामपुर के अधिषासी अभियंता से बार मिल चुके हैं, परंतु सड़क निर्माण कार्य में कोई तेजी नहीं आई।2021 में लोकसभा उपचुनाव का बहिष्कार भी ग्रग्रामीणों ने किया था। ग्रामवासीयों ने कई बार मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 11 सो नंबर में भी शिकायत की थी। लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का कार्य दो महीनों से बंद पड़ा है। नेता लोग चुनाव के दौरान बड़े-बड़े वादे करते हैं और जीतने के बाद हमारे गांव को भूल जाते हैं।
वहीं इसको लेकर लोक निर्माण बिभाग रामपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता रजनीश बहल का कहना है कि इस सड़क के कार्य का अवार्ड डेढ़ वर्ष पूर्ब हुआ है l कार्य प्रगति पर है जो जून -जुलाई तक पूरा हो जाएगा l
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : अधर में लटका कार्य!