रामपुर बुशहर,26 अप्रैल मीनाक्षी
कुमारसैन पुलिस ने बीती रात एक युवक से 111 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बीती रात मध्य रात्रि जब कुमारसैन में एसएचओ किरण अपनी टीम के साथ लुहरी सैंज मार्ग पर यातायात जांच पर थी। उसी दौरान वाहन नंबर HP 01के 5242 में सवार नीरज कुमार पुत्र भाग चंद गांव कंशान तहसील आनी की गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया तो वह घबरा गया। जिस पर पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से 111 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। यह मामला कांसी नाला लुहारी सैज के पास पेश आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा द्वारा की गई है।