रामपुर बुशहर , 24 नवम्बर
इस क्षेत्र के क्याब गांव में एक दुकान में आग लगने से लगभग ₹4 लाख का नुकसान का अनुमान है l किसी भी प्रकार की जानी नुकसान की सुचना नहीं है l जानकारी के अनुसार आज दोपहर को पुलिस पिकट गानवी से सूचना मिली कि गानवी गाओं में अश्विनी कुमार की डेली नीड्स की दुकान में आग लगी है l घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल को रवाना हो गया l ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया l आग लगने का कारण विजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है l इस अग्निकांड में लगभग 4लाख रु के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है l
