रामपुर बुशहर, 1 दिसम्बर
रामपुर के लोक निर्माण विभाग पार्क में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर द्वारा 39 वां रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 30 यूनिट रक्त एकत्रित कर महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी भेजा गया। शिविर सुबह साढ़े दस बजे से आरम्भ किया गया। इस शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य इन दिनों खनेरी अस्पताल में खून की बढ़ रही मांग को देखते हुए किया गया।
रामपुर के खनेरी अस्पताल में सीमावर्ती चार जिलों के मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं और इन मरीजों को खून की कमी के कारण रामपुर से बाहर न जाना पड़े, इसके लिए रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी वर्ष 2017 से प्रयास कर रही है। चार दिन पूर्व रामपुर के समीप रंदल में रक्तदान शिविर लगाया गया था और 20 यूनिट रक्त एकत्रित कर अस्पताल भेजा गया था। इसके अलावा आपात स्तिथि में नेगेटिव ग्रुप के रक्तवीरों को समय और मांग अनुसार बुलाया जा रहा है। मौजूदा समय में सोसाइटी के साथ करीब साढ़े छह सौ रक्तवीर जुड़े हुए हैं और रक्त की कमी नहीं आने दी जा रही है। प्रदेश के बाहर भी मरीजों को अन्य रक्तदान संस्थाओं के सहयोग से रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। मौजूदा समय में किसी भी मरीज को खून की कमी के कारण बाहर जाने की आवश्यकता नही पड़ रही है। रक्तदान सोसाइटी के इस सहयोग को देखते हुए कई युवा प्रेरणा ले रहे हैं और रक्तदान के लिए स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग व खनेरी अस्पताल से चिकित्सकों का पूरा सहयोग को मिल रहा है। वीरवार को आयोजित शिविर में रक्तदान शिविर में सोसाइटी के प्रधान ज्योति लाल, महासचिव अतुल, उप प्रधान अशोक, मुखुसलाहकार संजय सूद, कानूनी सलाहकार पुनीत गुप्ता व आरपी नेगी यूलम, अनिल मोकता, गुरदेव मुनी, दीपक शर्मा, केडी आजाद, नीतीश भारती, जितेंद्र कश्यप, नवरिता बदरेल, ललित ठाकुर, राकेश, सीएल गुप्ता, रोशन, प्रताप, सुखजीवन, सुशील जिंदर, सचिन मलिक व निखिल शर्मा, भी मौजूद रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : रक्तदान शिविर लगाते हुए!