हिमाचल प्रदेश, 27 नवम्बर
गुजरात विधानसभा चुनाव जो दो चरणों मे होना है जिसमें धंधुका विधानसभा मे भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव व गुजरात युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हरपाल सिंह युवा चहरे क़ो टिकट दिया गया है जिसके मध्यनजर हिमाचल युवा कांग्रेस के महासचिव व रामपुर विधानसभा से संबंध रखने वाले युवा नीतीश भंडारी क़ो पर्यवेक्षक कि जिमेवारी दी गई है जहां आए दिनों वह इस विधानसभा मे घर घर जा कर प्रत्याशी क़ो मत करने कि अपील कर रहे है !
यह सीट भारतीय युवा कॉंग्रेस के लिए काफ़ी मायने रखती है क्यूंकि कही ना कहीं यह सीट युवा कांग्रेस का भविष्य तय करेगी ज़ब कि अगले साल 5 राज्य मे चुनाव होने बाकी है जहां कई राष्ट्रीय स्तर के युवा इन राज्य पर अपनी दावेदारी पैश करंगे इसलिए यह सीट युवा कांग्रेस का भविष्य तय करेगी इस सीट का क्षेत्रीय समीकरण जाती के आधार पर काफ़ी वर्षो से बड़े बड़े दीगजो का समीकरण बिगाड़ा है !
ऐसे मे हरपाल सिँह और युवा कांग्रेस के लिए ये एक बड़ी चुनौती है इसी के मध्यनजर युवा कांग्रेस के इस विधानसभा मे जुट गई है