रामपुर बुशहर, 4 अप्रैल
31 मार्च को रात के समय थाना ब्रो जिला कुल्लू जगतखाना पुल के पास एक युवक ने पुल पर से सतलुज नदी में छलांग लगाई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 1 अप्रैल को थाना ब्रो जिला कुल्लू में की थी। थाना ब्रो तथा थाना रामपुर के पुलिसकर्मियों द्वारा सतलुज नदी के किनारे इसकी तलाश की जा रही थी।
जिसको लेकर आज सुबह के समय गोताखोरों द्वारा जगतखाना पुल के साथ सतलूज नदी के अंदर से शव को निकाला गया। जिसकी पहचान अंकुश कुमार पुत्र संजय कुमार गांव सुदाली डाकखाना नरेण तहसील रामपुर जिला शिमला उम्र 19 वर्ष के तौर पर हुई है। अकुंश आईटीआई चाटी जिला कुल्लू में ट्रेनिंग कर रहा था। और इसी की ही गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना ब्रो में हुई थी। शव को पोस्टमार्टम करने के लिए खनेरी अस्पताल भेज दिया गया है ।
पिछले कल नरेण पंचायत के लोगों ने एसडीएम रामपुर से गुहार लगाई थी कि शव को ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलाया जाए और उसकी तलाश की जाए! उसी के उपरांत मंडी से गोताखोर रामपुर पहुंचे अपना सर्च आपरेशन चलाया और गोताखोरों ने आज युवक की तलाश सतलुज नदी में की और शव को सतलुज नदी से बरामद कर दिया गया है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : सतलुज नदी से शव बरामद!