पर्यावरण से संबंधित छोटे छोटे मामले सुलझाने में भी
विभाग हो रहा नाकाम, लोगों में पनप रहा रोष
कार्यालय से बाहर आकर नहीं करते कार्य, शिकायत मिलने पर भी टालमटोल की अपनाते हैं नीति
रामपुर बुशहर, 9 जून योगराज भारद्वाज
रामपुर के साथ लगते क्षेत्र जगातखाना व आसपास सड़क किनारे आए दिन कुड़े के ढेर देखने को मिल रहें हैं। ऐसे में जहां एक और यहां पर पंचायत द्वारा सख्ती से पेश नहीं आ रही है। वहीं पर्यावरण विभाग भी इसको लेकर गंभीर दिखाई देता हुआ नहीं दिख रहा है। यहां से पास में ही सतलुज नदी है। कुछ ही दिनों में अब बरसात भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में सतलुज नदी के किनारे पर मौजूद लगे कुड़े के डेर पानी में बहना शुरू हो जाएंगे। जो सारा कचरा पानी में मिल जाता है। ऐसे में पर्यावरण विभाग रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करते हुए नजर आता है। कार्यवाही करनी तो दुर की बात है। सबसे पहले ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए जो पुरा समय कार्यालय में बैठक स्वच्छ वातावरण की उम्मीद करते हैं, अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने में नाकाम साबित होते हैं। जहां लोगों को शत-प्रतिशत स्वच्छता के लिए विभिन्न स्थानों पर जाकर जागरूक करना चाहिए लेकिन यह शिकायतों पर कार्य करते हैं। उस कार्य को भी सख्ती से नहीं कर पाते हैं। रामपुर बुशहर में जो पर्यावरण विभाग में मौजूद अधिकारी कर्मचारी हैं वह छोटे छोटे पर्यावरण से जुड़े मामलों को निपटाने में भी नाकाम साबित हो रहें हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे यहां पर कई मामले हैं जो पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहें हैं। लेकिन यह विभाग न तो जागरूकता अभियान चलाते हैं और न ही इनके अधिकारी कर्मचारी कार्यवाही करते हुए नजर आते हैं।
बाक्स
रामपुर बाजार में एचडीएफसी बैंक के अंदर से गर्म व दुषित हवा एग्जास्ट फेंन के माध्यम से खुले में फैंकी जा रही है। यह हवा एटीएम व कार्यालय की है। जहां इस तरह की हवा को साइड या चीमनी के माध्यम से फैंका जाता है लेकिन यहां पर खुले में यह फैंकी जा रही है।
इसकी शिकायत यहां के स्थानीय लोगों द्वारा 100 नम्बर पर दर्ज की गई थी। इस मामले को सुलझाने में भी विभाग नाकाम साबित हुआ हैं। ऐसे में कहीं न कहीं लगता है छोटे छोटे पर्यावरण से संबंधित कार्य भी विभाग नहीं कर पाते हैं। जो आमतौर पर जनमानस से जुड़े माने जाते हैं। एक बैंक अपने ग्राहकों को अंदर बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवा रहा है वहीं दूसरी और आमजनता को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भी यह विभाग कार्यवाही नहीं कर पाता है, जो जनहित में हो।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : जगातखाना में खुले में फैंका जा रहा कुड़ा कचरा।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : एचडीएफसी बैंक का एग्जास्ट फेंन खुले में हवा फेंकते हुए।