रामपुर बुशहर, 22 मार्च
रामपुर खंड की ग्राम पंचायत कूट का इंदिरा युवक मंडल कूट जिला स्तर पर समाज मे उत्कृष्ट कार्य के लिए द्वितीय स्थान से नवाजा गया जिसमें खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार टिका विक्रमाआदित्य सिंह ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया पिछले कई वर्षो से युवक मंडल कूट चाहे करोना काल हो या जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग का कोई भीकार्य हो उसमे युवक मंडल के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर काम किया है इसके साथ समाज के उन्मूलन कार्य हो या जागृत गतिविधि हो उसमे अवल रहा है युवक मंडल के प्रधान नितीश भंडारी ने कहा की ये रामपुर क्षेत्र व इस दुर्गम गांव के लिए हर्ष व गर्व का विषय है की उन्हें इतने बड़े स्तर पर द्वितीय स्थान मिला है इसके लिए उन्होंने कहा की ये युवक मंडल के सदस्यों वर्षो की मेहनत है जिस कारण आज संघर्ष का फल युवक मंडल और गांव को मिला है जहां कूट का नाम बड़े स्तर पर जाना जा रहा है भंडारी ने कहा की आगे भी इसी तरह से युवक मंडल कार्य करता रहेगा व आगामी लक्ष्य युवक मंडल का राष्ट्रीय स्तर पर युवक मंडल का प्रतिनिधित्व करवाना व पुरस्कार प्राप्त करना है जिसके लिए आगामी रणनीति त्यार की जाऐगी व समाजिक कार्य को अमलीजामा पहनाया जाएगा ये सफलता की बधाई भंडारी जी ने समस्त लोगों की दी है