रामपुर बुशहर , 1 दिसम्बर
रामपुर पुलिस थाना के अंतर्गत पुलिस पोस्ट तकलेच के अंतर्गत नेहरा मै पुलिस ने जुआ खेलते हुए चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनसे 4390 रु नकदी भी बरामद की l आज रामपुर थाना मै मामला हुआ दर्ज l
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने पटवारखाना नेहरा के निकट खुले रुप से 4 व्यक्तियों को ताश के पत्ते खेलते हुए पकड़ा l आरोपियों की पहचान इन्दर कुमार नेपाली हाल निवासी नागाधार, कृष्ण चंद निवासी नेहरा, अशोक निवासी नेहरा, गोवेर्धन निवासी नेहरा गांव के रूप में हुई है l पुलिस ने मौके पर उनसे 4390 रु की नकदी भी बरामद की है l पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गेमबलिंग एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l