टिक्कर खमाडी सड़क की विडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंचे विधायक नंदलाल, सड़क को मेटल करने के कार्य को गुणवत्ता के आधार पर करने के दिए निर्देश

आने वाले समय में गुणवत्ता के आधार पर नहीं होगा कार्य तो होगी कड़ी कार्रवाई 

मीट्टी पर तारको के साथ कंकरीट बीछाने का किया जा रहा था प्रयास

रामपुर बुशहर, 17 मई

शिमला जिला के ननखरी क्षेत्र की टिक्कर- खमाडी  सड़क मेटल होने से पहले ही विवादों में आ गई! 

बीते दिन इस सड़क को मेटल करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया! जिसमें मेटल होने का कार्य गुणवत्ता के आधार पर ना होने के कारण यहां के स्थानीय युवाओं ने विरोध जताया ! युवाओं ने मौके पर जाकर कार्य के वीडियो को वायरल किया! यहाँ पर मीट्टी पर ही तारकोल कंकरीट के साथ मिलाकर बीछाने का प्रयास किया जा रहा था! ऐसे में करोड़ों रुपये का खर्च करने के बाद भी सड़क को मेटल करने में गोलमाल किया जा रहा था! लेकिन ऐसे में स्थानीय लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी आखें मुंद कर थे! लेकिन क्षेत्र के युवाओं ने इस पर पहले से ही नजर रखी थी! और मौके पर जाकर युवाओं ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए कार्य का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया! 

 जिसके बाद प्रशासन व शासन हरकत में आया और आज मौके पर विधायक समेत लोक निर्माण विभाग के अधिकारी पहुंचे ! यहां पहुंचने पर विधायक नंदलाल ने अधिकारियों को लताड़ लगाई और गुणवत्ता के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए!

सम्बंधित सभी अधिकारी और ठेकेदार को निर्देश दिए कि ये सड़क हमारी ननख़री क्षेत्र की लाइफ़लाइन है इस सड़क के प्रति हम कोई भी चुक बरतना नहीं चाहते हैं, जो भी सड़क बनाने के सरकारी नियम होते है उस आधार पर इस रोड का कार्य किया जाए और आदेश दिये कि इस रोड के कार्यों में कोई भी कमी नहीं होनी चाहिए नहीं तो सब अधिकारीओं व ठेकेदारों की उच्च स्तर पर जाँच की जाएगी ! 

 जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को बताया कि सड़क को मैटलिंग होने की सभी प्रक्रिया को पूरी तरह से पहले जांच करें उसके बाद ही सड़क को मेटल करने का कार्य किया जाए! उन्होंने बताया जहां पर कमियां पाई जा रही है वहां पर कार्य फिर से किया जाएगा, और आगे फिर से इस प्रकार की शिकायत सामने नहीं आनी चाहिये! अन्यथा आने वाले समय में कड़ी कार्रवाई की जाएगी! 

वहीं इस दौरान जिला परिषद सदस्य हुक्म चंद भी मौके पर मौजूद रहे उन्होंने बताया कि टिक्कर खमाडी सड़क पर जो कार्य किया जा रहा है वह गुणवत्ता के आधार पर होना चाहिए ताकि आने वाले समय में लोगों को परेशानी न हो! 

वहीं कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश वरमा ने बताया कि बीते कल टिक्कर खमाडी सड़क का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को विधायक नंदलाल , लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व क्षेत्र के लोग मौके पर पहुंचे सड़क का निरिक्षण किया! 

उन्होंने बताया कि युवाओं द्वारा जो बेहतरीन मामला उजागर किया है तभी इस मामले का पता चल पाया! उन्होंने बताया कि अब क्षेत्र की जनता जागरूक है! आने वाले समय में भी यदि ठेकेदार द्वारा इस तरह का कार्य किया जाएगा तो क्षेत्र के लोग फिर से यहाँ पर आकर धरना प्रदर्शन करेंगे! उन्होंने बताया कि हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में ठेकेदार द्वारा बेहतर कार्य किया जाएगा! 

वही ं इस दौरान शिक्षा परिवर्तन  पर्यावरण संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस सड़क का कार्य गुणवत्ता के आधार पर होना चाहिए! उन्होंने बताया कि आगे भी इस कड़क के मैटलिंग कार्य पर क्षेत्र के लोगों की नजर रहेगी! उन्होंने बताया कि लापरवाही से किया गया कार्य बरदाश्त नही किया जाएगा! टिक्कर खमाडी सड़क ननखरी की मुख्य सड़क है! इसका कार्य गुणवत्ता के आधार पर होना बेहद जरुरी है! जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत है! 

बाक्स

वही ं इस दौरान अधिक्षण अभियंता पासंग नेगी ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार का मामला सामने नहीं आएगा! उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा जो अनियमितताएं बर्ती गई है उसे सुधारा जाएगा! और आगे फिर से इस तरह का मामला सामने नहीं आएगा! टिक्कर खमाडी सड़क पर गुणवत्ता के आधार पर आगे का कार्य किया जाएगा! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : टिक्कर खमाडी सड़क के कार्य का निरिक्षण करते हुए विधायक व अन्य! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *