ठियोग के सैंज में दोस्ती की आड़ में खौफनाक हत्या, आरोपी गिरफ्तार

शिमला,8 अप्रैल मीनाक्षी 

शिमला जिला के ठियोग उपमंडल के अंतर्गत सैंज क्षेत्र में सोमवार शाम को एक युवक ने अपने ही दोस्त की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। मृतक की पहचान रवि कुमार (35), निवासी नलोट सुंदरनगर, जिला मंडी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रवि की हाल ही में शादी हुई थी और वह पेशे से जेसीबी ऑपरेटर था। वहीं, आरोपी अनिल (24) जिला सोलन के अर्की का रहने वाला है और सैंज के भोटका मोड़ पर अपनी वर्कशॉप चलाता है।

जानकारी के अनुसार, रवि और अनिल आपस में अच्छे दोस्त थे। दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई, जो इतनी बढ़ गई कि अनिल ने रवि पर वर्कशॉप में रखे औजारों से हमला कर दिया।

पुलिस को दी शिकायत में बासा सैंज निवासी कुलदीप सिंह (47) ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे रवि उनकी दुकान पर आया था और वहां से सीधे अनिल की वर्कशॉप की ओर गया। रवि अकसर वहां आया-जाया करता था। लेकिन इस बार कुछ ही मिनटों बाद वर्कशॉप से जोर-जोर से शोर सुनाई देने लगा। जब कुलदीप बाहर निकले तो देखा कि अनिल फोन पर किसी से बात कर रहा था और कह रहा था कि उसने किसी को मार डाला है।

कुलदीप जब दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि रवि खून से लथपथ हालत में शटर के पास जमीन पर पड़ा हुआ था। फर्श पर काफी खून बह चुका था। शोर सुनकर अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। अनिल और कुछ अन्य लोगों ने रवि को उसकी कार (HP31B-8314) में डालकर ठियोग अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही रवि की मौत हो गई।

मृतक का पोस्टमॉर्टम ठियोग अस्पताल में किया जा रहा है और इसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं, पुलिस ने अनिल को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और मौके से फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।

 SHO ठियोग जसवंत सिंह इस संवेदनशील मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं। पुलिस इस बात की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है कि दोनों दोस्तों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात हत्या तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *