शिमला, 9 फरवरी
ठियोग में आंगनबाड़ी महिला कर्मी के सिर पर डंडे से प्रहार कर मौत के घाट उतारा गया है । ये वारदात ठियोग के ब्लग इलाके के आंगनबाड़ी केंद्र में वीरवार को सामने आई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल कर शव कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फ़िलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है की मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने तैश में आकर महिला के सिर पर डंडे से वार कर दिया। हादसे में महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की पहचान रीना (49) पत्नी बरिया राम गांव सांधल डाकखाना तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है। वहीं आरोपी राजिंदर सिंह (40) देहा की ग्राम पंचायत नाहुल का निवासी है।