ठियोग में गहरी खाई में गिरी कार चालक की मौत 

शिमला,15 जनवरी

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गईहै । यह सड़क हादसा ठियोग में कोर्ट कॉलोनी के पास मंगलवार देररात करीब 8 बजे पेश आया है। जिसमें एक  मारुति ऑल्टो कार (HP 09A 4808) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

मृतक की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है, जो कोटखाई तहसील के कोकूनाला के भोग गांव का रहने वाला था। पुलिस के प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रारम्भिक जांच में यह पता चला है कि विनोद कुमार ठियोग से कोटखाई की ओर जा रहे थे। जांच में सामने आया है कि तेज रफ्तार के कारण चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे खाई में जा गिरी और चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *