रामपुर बुशहर,10 मई
रामपुर बुशहर के नोग वैली के डँसा में आज भगवान श्रीपरशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। इस शुभ अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस दौरान
शनेरी ,डंसा ,लालसा और शिंगला कि चार ठहरी नोग गोहड़ी देव समिति द्वारा हर वर्ष श्री परशुराम जन्मोत्सव को एक बहुत बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है।इस को लेकर इस बार डंसा में मनाया गया। मान्यता है कि त्रेतायुग में भगवान परशुराम द्वारा चार ठहरियो की स्थापना के पश्चात पहली बार चार ठहरी पांच स्थानों में कहीं भी परशुराम का जन्मोत्सव एक पर्व के रूप मे मनाने की परम्परा 4 ठहरियों मे शुरू हुई है। सबसे पहले सुबह देवता साहेब डंसा के मंदिर में पुजा अर्चना की गई और देवताओं का आना शुरू हुआ। जिसके बाद क्षेत्र के लोगों ने पारम्परिक ब्रामभक्ती गाकर परशुराम जयंती को मनाया।