डीएसपी नरेश शर्मा की अध्यक्षता में रामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई अंतर्राज्यीय सोनू गैंग के 10 अन्य आरोपी किए गिरफ्तार इस मामले में अभी तक 21 लोगों को लिया गया हिरासत में 

रामपुर बुशहर,25 मार्च ब्यूरो

रामपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए अंतर्राज्यीय सोनू गैंग के 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार हुआ है। 3 मार्च 2025 को पुलिस ने सोनू गैंग के मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी सहयोगी गीता श्रेष्ठ को गिरफ्तार किया था। दोनों के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ था। इस आधार पर पुलिस थाना रामपुर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा, जांच में पता चला कि इन दोनों आरोपियों की 9,22,537 रुपये की संपत्ति भी नशे के कारोबार से अर्जित की गई थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इस मामले की गहन जांच के दौरान, पुलिस ने 21 मार्च  को 9 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर सब-जेल कैथू में भेज दिया गया था। जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि मुख्य आरोपी सोहन लाल और गीता श्रेष्ठ के साथ 60 से 70 अन्य लोग चिट्टा (हेरोइन) की खरीद-फरोख्त में संलिप्त थे। इसके आधार पर पुलिस ने आज मंगलवार को 25 मार्च  को 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए 10 नए आरोपी

1. रितिक जिष्टू (24 वर्ष), निवासी खड़ाहन, तहसील ननखरी, जिला शिमला

2. पुष्पेंद्र (31 वर्ष), निवासी धनाह, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू

3. दिगम्बर सिंह (32 वर्ष), निवासी भैरा, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला

4. पवन छेत्री (30 वर्ष), निवासी दत्तनगर, तहसील रामपुर, जिला शिमला

5. विपुल (25 वर्ष), निवासी दलान, तहसील कुमारसैन, जिला शिमला

6. शशी कुमार (31 वर्ष), निवासी धडूंजा, तहसील ननखरी, जिला शिमला

7. हनी लाल (32 वर्ष), निवासी सेरी मझली, तहसील रामपुर, जिला शिमला

8. धीरज शर्मा (29 वर्ष), निवासी गसो, तहसील रामपुर, जिला शिमला

9. रमन कायथ (अवयस्क नहीं), निवासी नरैण, तहसील रामपुर, जिला शिमला

10. धर्म सिंह उर्फ काकू सोनी (35 वर्ष), निवासी निरमंड, जिला कुल्लू

वहीं इस बारे में उपमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) रामपुर  नरेश शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की जांच अभी जारी है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति नशे के अवैध व्यापार में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

नरेश शर्मा ने बताया कि रामपुर पुलिस नशे के खिलाफ पूरी तत्परता से काम कर रही है और इस मामले में अंतरराज्यीय तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए छानबीन जारी है। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि पुलिस नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में नहीं बख्शेगी।

वहीं बता दें कि नशे का व्यापार सिर्फ अपराध नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी और समाज के लिए एक गंभीर खतरा है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार को बड़ा झटका लगा है। अब समाज की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वे नशे के खिलाफ पुलिस का साथ दें और ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।रामपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से नशे के खिलाफ लड़ाई को मजबूती मिली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *