रामपुर बुशहर,29 फरवरी योगराज भारद्वाज
राधे-राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी में तहसीलदार आनी श्री भीम सिंह नेगी जी ने मुआईना किया तथा राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रदान कि जिसमे कि विभिन्न तरह के शपथ-पत्र, प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी से प्रशिक्षुओं को जागरूक करवाया, तहसीलदार आनी ने अपनी जानकारी में स्पष्ट किया की जरूरी नहीं की कोई व्यक्ति लोक मित्र केंद्र में जाकर ही प्रमाण पत्र बनाए, अपितु अपने मोबाईल एप के द्वारा भी जारी करवा सकते हैं। संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ० मुकेश कुमार ने तहसीलदार आनी एवं रिटायर्ड एम० एस० डॉ० ज्ञान ठाकुर का संस्थान में पधारने पर स्वागत किया तथा उनकी शकसीयत को सराहा एवं डॉ० शर्मा ने अपने व्यक्तव्य में कहा की राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी, पाँच जिलों के क्षेत्र को लाभान्वित करता है। संस्थान का मुख्य उदेश्य प्रशिक्षण देना ही नहीं अपितु एक अच्छा नागरिक बनाना भी है। डॉ० ज्ञान ठाकुर ने भी प्रशिक्षुओं को स्वास्थय संबंधी जानकारी दी और बच्चों को नशे से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और साथ ही वरिष्ठ पत्रकार दिव्य हिमाचल छविन्द्र शर्मा ने भी संस्थान को सराहा और कहा कि इस तरह के संस्थान से समस्त जिले में वेट्रनेरी प्रशिक्षण को बढ़ावा मिलेगा। अंत में डॉ० निशु चौहान ने अपने व्यक्तव्य में प्रस्तुत सभी अतिथि गण का धन्यावाद किया तथा कहा कि इस तरह की जानकारी समय-समय पर प्रशिक्षुओं को अवगत करवाई जानी चाहिये। जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो और प्रशिक्षु हर तरह की लापरवाही से बचते हुए एक अच्छे नागरिक बनें।