दलाश गांव के प्रवेश स्थान पर खुले में फैंका जा रहा कुड़ा, स्थानीय लोग हो रहे परेशान, प्रशासन से की कार्यवाही की मांग 

दलाश गांव के प्रवेश स्थान पर खुले में फैंका जा रहा कुड़ा, स्थानीय लोग हो रहे परेशान, प्रशासन से की कार्यवाही की मांग 

दलाश निरमंड,8 जनवरी

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण दलाश कस्बे को आज कल लोगों ने कूड़े के ढेरों से मैला करके रख दिया है। कस्बे में प्रवेश करते ही यहां कूड़े के ढेरों से स्वागत होता है। ऐसे में स्वच्छ भारत मिशन की भी धज्जियां उड़ती जा रही है! हालांकि क्षेत्र के लोगों का कहना है कि  कुछ स्वयंसेवकों ने कई बार कूड़े की सफाई भी की, परन्तु कुछ लोग रात के अंधेरे में यहां फिर भी कूड़ा फेंक रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों ने 

स्थानीय प्रशासन को इस समस्या के स्थाई समाधान को लेकर कारगर कदम उठाने की मांग की है! ताकि लोगों को कूड़े की गंदगी से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। इसके साथ ग्रामीणों ने 

दलाश कस्बे के प्रवेश द्वार पर कूड़ा फेंकने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है! ताकि फिर से कोई भी यहां पर कुड़ा खुले में फैंकने की हिम्मत न कर सके! 

वहीं बता दें कि दलाश गांव अपनी खुबसूरती के लिए जाना जाता है! लेकिन यहां के लोग आज भी खुले में कुड़ा फैंक रहे हैं यह चिंता का विषय है कि लोगों में जागरूकता का आभाव देखने को मिल रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *