रामपुर बुशहर, 28 अप्रैल
दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा स्थानीय पदम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर बुशहर में छात्रों के लिए युवा शक्ति और नशा उन्मूलन विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संस्थान की ओर से आशुतोष महाराज के शिष्य स्वामी धीरानन्द ने अपने व्याख्यान में युवा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिस देश में सबसे अधिक युवा हैं। लेकिन आज के अधिकतर युवा दिशा भ्रमित हो रहें हैं जिसके कारण आजके युवा राष्ट्र निर्माण में सहायक न होकर बाधक बन रहें हैं, वह पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण कर अपनी संस्कृति और संस्कार को भूलते जा रहें हैं।
स्वामी जी ने कहा कि एक नशेड़ी व्यक्ति केवल अपना ही नुक्सान नहीं करता बल्कि वह पुरे समाज के लिए घातक सिद्ध होता है। नशे के प्रभाव के कारण ही समाज में झगड़ा,चोरी,पापाचार और व्याभिचार की घटनाएं बड़ रहीं हैं। स्वामी जी युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि वह अपने जीवन में धर्म को धारण करें और ध्यान साधना से अपने व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास करें। स्वामी जी ने सभी छात्रों को जीवन में कभी नशा न करने की शपथ भी दिलवाई।स्कूल प्रधानाचार्य की ओर से बच्चों को प्रेरणा देने के लिए स्वामी का धन्यावाद किया गया।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : स्कूल में छात्रों को जागरूक करते हुए!