तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन कहा प्रभावितों को अभी तक नहीं मिली राहत राशि भी
रामपुर बुशहर, 10 जून
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत दोफदा का आज एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार रामपुर जयचंद को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि उसकी पंचायत का उच्ची गांव लगाता धंसता जा रहा है। यहां पर जमीन लगाता धंस रही है। जिससे लोगों के बगीचों,खेत खलिहानों के साथ साथ अब घरों में भी दरारे आना शुरू हो गई है। ऐसे में यहां पर ग्रामीणों का रहना मुश्किल हो गया है।
उनका कहना है कि बीते वर्ष हुई भारी बारिश से
कई लोगों के मकान बुरी तराह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, उसका भी लोगों को मुजावना समय पर नहीं मिल रहा है। ग्राम उची के सभी लोग खोफ में जी रहे है। उन्होंने बताया कि
ग्राम पंचायत दोफ़दा एनजेपीसी परियोजना प्रभावित श्रेणी में भी आती है।
लेकिन परियोजना से भी प्रभावितों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। वहीं कांग्रेस जोन दोफदा, मशनु के कार्यकर्ताओं ने दोफदा पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ग्राम उची के लोगो को कंही दूसरी जगह विस्थापित करने की मांग की है। उनका कहना है कि जीन लोगों का नुक़सान हुआ है उन्हें समय पर मुआवजा दिया जाए।