रामपुर बुशहर, 14 जून
कांशीराम, दिबान ,ताबे राम, रामकी देबी,बिधादेबी,पिंकी देबी कांता देबी गुड़ी देबी देशराज क्रमिक धरने में बैठी है ।
धरने स्थल पर आज पंचायत प्रधान ममता ठाकुर,उप प्रधान चुनीलाल, बार्ड पंच लढागी किशन ने बार्ड पंच रुमाली, बार्ड पंच बुच्छैर 5 बार्ड पंच बुच्छैर धरना स्थल पर आए । आज राजकीय बारिष्ट माध्यमिक विद्यालय लढागी स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक भी हुई। बैठक में फैसला हुआ कि अगर 16 जून तक जिन तीन प्रबक्ताआओं के आदेश हुए हैं बिदयालय मे प्रबक्ताआओं ने पठन -पाठन का काम सूचारु रुप से नहीं किया तो करेंगे आनी में आंदोलन धरना स्थल पर अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया।
बिदयालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष देसराज ने कहा कि हमें जल्द स्थाई प्रबक्ताआओं के पद को भरें । हम किसी भी तरह की ठगी बर्दाश्त नहीं करेंगे। । जब तक सिनियर असिस्टेंट , प्रबक्ताआओं के स्थाई आदेश नहीं भेजे गए तो लड़ाई होगी तीखी।
जन संघर्ष मंच बुच्छैर संयोजक पदम प्रभाकर ने कहा कि हमारे पास आदेश की कापी है शिमला डायरेक्टरेट से तीन प्रबक्ताआओं के आदेश हुए इन आदेशों का अगर पालन नहीं किया गया तो हम लड़ाई तेज करेंगे । आदेश मे श्री शयामा नंद, कुंदन शर्मा, राकेश नाम है।यह सरकार और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने ओबर स्टे शिक्षकों पर सही फैसला लिया है । लेकिन हमें स्थाई रूप से शिक्षक भेजने होंगे। यहां के लोगों के साथ ठगी और होशियारी बर्दाश्त नहीं होगी।। सरकार की तरफ़ से आदेश हुए प्रबक्ताआओं को शीघ्र भेजें । लडाई हमारी जारी रहेगी जब तक शिक्षा विभाग से कोई अधिकारी धरना स्थल पर न आएं ,तब कोई बात नहीं होगी।