धार गौरा स्कूल में जिला स्तरीय छात्रों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का हुआ समापन, विधायक नंदलाल मुख्यातिथि के तौर पर रहे मौजूद

रामपुर बुशहर, 25 अक्तूबर

जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम(छात्र) का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार गौरा में समापन हो चुका है |  इस दौरान मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र रामपुर के विधायक नंदलाल मौजूद रहे। धार – गौरा के प्रधानाचार्य  खोजानंद ने मुख्य अतिथि  को टोपी, मफलर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया ।मुख्य अतिथि ने द्वीप प्रजवलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस समारोह में पाठशाला की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान मुख्यातिथि नंदलाल ने बताया कि जिला स्तर का कार्यक्रम गाँव के स्कूल धार गौरा  में  आयोजन करन सराहनीय कार्य है! उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्रों के साथ साथ अध्यापकों की भी अहम भूमिका रहती हैं जिसके लिए उन्होंने सभी को बधाई दी! 

इस कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह बिष्ट जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी शिमला,चूड़ामणि पार्षद , उपेंद्र जगटू उपाध्यक्ष जिला शिमला एनजीओ , कमलेश कनैन कांग्रेस कमेटी, तरुण कायथ प्रधान एनजीओ रामपुर,देश दीप बीडीसी धार-गौरा,डी डी कश्यप जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शिमला, अजय राणा प्रधान ग्राम पंचायत धार-गौरा,त्रिलोक चंद प्रधान ग्राम पंचायत दोफदा  ,रतन गुप्ता प्रधानाचार्य पदम वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर,जयंती धीमान प्रधानाचार्य गर्ल्स रामपुर ,कॉल राम खन्ना एसएमसी प्रधान, प्रीतम ठाकुर खंड खेल प्रभारी रामपुर,समन्वयक  सांस्कृतिक कार्यक्रम डॉ दिनेश झगटा एवं दिनेश सोहटा,मंदोदरी, कलादेवी आरती आनंद ,सावित्री यादव, सुनंदा सूद, परवीना चौहान ,श्याम लता ,वीरेंद्र नेगी, अजय शर्मा,कामराज hasta,संदीप ठाकुर, सीता ,नरेश शर्मा, ओम प्रकाश, मदन रोल्टा, देवेंद्र शर्मा, सुरेश शर्मा, शर्मिला ,मीरा चौहान, गीता, जियालाल ,कलावती ,कला रमेश ,कृष्ण ,एवं चंद्रमणि आदि उपस्थित रहे।

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नंदलाल! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *