रामपुर बुशहर, 4 दिसंबर
शिमला जिले में रामपुर के ननखड़ी में ग्रेडिंग पैकिंग की नई मशीन बारे जानकारी दी गई! मशीन ननखड़ी में लाकर बागवानों को डेमो दिया गया और बताया गया की यह किस तरह से कार्य करती हैं! ये मशीन रंग और साइज के हिसाब से सेब की ग्रेडिंग पैकिंग करती है! इस तकनीकी से जिले के लोगों को काफी फायदा मिलेगा! मार्श हैरियर मेड इन इंडिया के अधिकारी नितिन गुप्ता ने कहा कि मार्श हैरियर मेड इन इंडिया द्वारा बागवानों के लिए एक ऐसी ग्रेडिंग पैकिंग की मशीन का तैयार कि गई है जो सेब की फसल के रंग व साइज के हिसाब से स्वयं ऑटोमेटिक ग्रेडिंग करेगी!
मशीन एक दिन में सेब की 600 से अधिक पेटी भरने का काम करेगी और यह मशीन बिजली व जनरेटर दोनों से चलेगी. इस मशीन की खास बात ये है कि यह मशीन देखने में छोटी है और इस मशीन को बागवान आपने सेब के बगीचों में कहीं भी इंस्टॉल कर सकते हैं! ये पहली बार होगा जब सेब के रंग व साइज से ऑटोमेटिक उन्हें अलग किया जाएगा! जिसमें बागवानों का समय बचेगा और सेब की फसल सुरक्षित ढंग से पेटियों में भरी जाएगी! इससे मंडियों में भी ग्रेडिंग पैकिंग के दाम अच्छे मिलेंगे!
यह मशीन अन्य मशीनों के मुकाबले कम समय में सेब की पेटियों को भरने में मदद करती है! वहीं ननखड़ी के बागवानों और किसानों को भी यह ग्रेडिंग पैकिंग मशीन काफी बेहतरीन लग रही है! वे इस मशीन की काफी सराहना कर रहे हैं!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बागवानों को जानकारी देते हुए!