रामपुर बुशहर, 9 मई
शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के ननखरी की झाहु पंचायत में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई है ! यह हादसा सुबह लगभग 8 बजे के करीब पेश आया है! जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान झाउ गौरव ठाकुर ने बताया कि कोफरधार में सुबह के समय एक दर्द नाक हादसा पेश आया! गाँव कोफरधार के साथ एक गाड़ी हादसे का शिकार हुई! जिसमें देवेन्द्र श्यामा पुत्र मोतीराम उम्र 42 साल, गांव कोफरधार डाकघर झाउ तहसील ननखरी जिला शिमला की मौके पर ही मौत हुई है! मालिक व चालक देवेंद्र श्याम ही इस गाड़ी में स्वार था!
उन्होंने बताया कि यह हादसा सुबह लगभग 8 बजे के करीब पेश आया है ! इसकी सुचना जैसे ही लोगों को मिली क्षेत्र के लोग मौके के लिए रवाना हुए और ननखरी पुलिस को सूचित किया! तभी यहाँ पर सड़क से लगभग सो मिटर गहरी खाई में गीरी गाड़ी को देखा और मौके पर जाकर देवेंद्र श्याम को सड़क मार्ग तक लोगों की सहायता से लाया गया! इसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए खोलीघाट स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा गया! वहाँ से उपचार देने के बाद शिमला के लिए रेफर किया गया! लेकिन शिमला ले जाते समय देवेंद्र श्याम की मौत रास्ते में ही हो गई! उसके बाद वहाँ से वापस घर लाया गया है!
वहीं एस एच ओ ननखरी ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आगामी कार्यवाही कर रही है!
वही बता दे कि रामपुर बुशहर में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं! रामपुर के डोबी में भी एक दर्दनाक हादसा पेश आया था ! जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए!
फोटो सहित